जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- टाटा वर्कर्स यूनियन की सोमवार को हुई मैराथन कमेटी मीटिंग विरोध और नोकझोंक के बीच समाप्त हुई। कमेटी मेंबर्स ने संविधान संशोधन पर चर्चा से पहले ग्रेड रिवीजन को प्राथमिकता देने की मांग की। मीटिंग में करीब 40 कमेटी मेंबर्स ने अपनी बात रखी। कई सदस्यों ने यूनियन नेतृत्व की आलोचना की और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों के समाधान में देरी पर नाराजगी जताई। मीटिंग सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होकर शाम करीब पौने 6 बजे तक चली। शुरुआत पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट एवं कमेटी मेंबर अरविंद पांडेय के सवालों से हुई। उन्होंने और संतोष पांडेय ने अध्यक्ष से कहा कि निर्विरोध चुने जाने के बावजूद आपके कार्यकाल में कमेटी मेंबरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है, इसे रोका जाए। उन्होंने महिला कर्मचारियों से 11 घंटे ड्यूटी लेने और ट्यूब डिवीजन में ईएसएस के द...