जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- टीआरएफ लेबर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की पहल पर कंपनी के सीएचआरओ अभिजीत सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को टाटा स्टील ग्रुप की कंपनियों के यूनियन लीडर्स के लिए जेआरडी टाटा ट्रेनिंग सेंटर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य टाटा स्टील ग्रुप की कंपनियों के यूनियन लीडर्स को एक मंच पर लाकर, उन्हें संगठित कर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना था। इस अवसर की मुख्य अतिथि टाटा स्टील की वीपी एचआरएम आत्रेयी सन्याल और विशिष्ट अतिथि टीआरएफ कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह थे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह, चीफ ग्रुप एचआर एंड आईआर जुबिन पालिया, पूर्व चीफ एचआरएम ग्रुप आईआर पीएन प्रसाद, डायरेक्टर ऑफ वर्क्स, राइट एट इंटरनेशनल ट्रेड यूनियन कन्फेडरेशन (एशिया पैसिफिक) डॉ....