जमशेदपुर, अप्रैल 17 -- टाटा स्टील के एनएस ग्रेड के कर्मचारी भविष्य को लेकर चिंतित हैं। एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबरों ने वेज रिवीजन वार्ता में टॉप थ्री के साथ शामिल होने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए कमेटी मेंबरों ने बैठक कर यूनियन नेतृत्व से वार्ता में एनएस ग्रेड का प्रतिनिधित्व मांगा है। एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबर सितंबर 2023 में हुए कॉमन वेज स्ट्रक्चर समझौते के कारण अपने भविष्य को लेकर मुखर हो रहे हैं। कमेटी मेंबरों में इस समझौते को लेकर डर है। इस ग्रेड के कर्मचारियों को आशंका है कि कॉमन वेज स्ट्रक्चर समझौते में कई ऐसे प्रावधान छिपे हो सकते हैं, जो उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबर कॉमन वेज स्ट्रक्चर समझौते की प्रति उपलब्ध कराने के लिए टॉप थ्री पर दबाव बना रहे हैं। कमेटी मीटिंग में इसकी रणनीति भी...