जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- टाटा स्टील के कर्मचारी सुरेश प्रसाद सिंह की तीन बैंक खातों से 1 लाख 89 हजार रुपये के निकासी के मामले में रेल पुलिस जांच में जुट गई है। टाटा स्टेशन पर 23 सितंबर को दो बदमाशों के सुरेश के मोबाइल छीनकर भागने के कुछ देर बाद उनके खाते ही रुपये निकाल लिये गये थे। ये रुपये उनके भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता से निकाले गये थे। अब रेल पुलिस यह जांच में लगी है कि ये रुपये किस खाते में ट्रांसफर हुए हैं। टाटा स्टील के कर्मचारी ने दो दिन बाद 25 सितंबर को टाटानगर रेल थाना में दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जानकारी के मुताबिक, टाटा स्टीलकर्मी की मोबाइल लेकर भागने वाले दोनों आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से नहीं हुई, क्योंकि दोनों ने चेहरे पर रूमाल बांध रखा था। आरोपियों की पहचान नहीं ...