जमशेदपुर, जून 16 -- विजिलेंस ऑफिसर और सीबीआई अधिकारी बनकर घरों में घुसकर लाखों की ठगी करने वाले जयंत कुमार जायसवाल को जमशेदपुर पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी देश के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूमकर खुद को अफसर बताकर लोगों को भ्रमित करता था और कीमती जेवरात, नकदी व दस्तावेज लेकर फरार हो जाता था। हाल ही में आरोपी ने कदमा थाना क्षेत्र के एक बहुमंजिला आवासीय फ्लैट में घुसकर टाटा स्टीलकर्मी जयंत डिंडा की पत्नी को झांसे में लेकर करीब 25 लाख के गहने व दस्तावेज ठग लिए थे। उसने महिला को बताया कि उसका पति विजिलेंस की जांच में फंसा है और उसके खिलाफ छापेमारी होने वाली है, जिससे डराकर उसने महिला से कीमती सामान अपने दोस्त के पास भिजवाने को कहा। ऐसे दिया वारदात को अंजाम प्रशांत डिंडा ने बताया कि 6 जून की दोपहर एक अनजान व्यक्ति उनके फ्लैट पर ...