जमशेदपुर, मई 9 -- टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए एक ओर जहां क्वार्टर रखने की समय सीमा बढ़ाई गई है, वहीं दूसरी ओर ग्रेच्युटी राशि रोके जाने से नाराजगी का माहौल है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब 18 माह की बजाय 2 वर्ष तक क्वार्टर रखने की सुविधा मिलेगी। इस दौरान उनका ग्रेच्युटी भुगतान रोका जाएगा। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को हुई हाउस अलॉटमेंट कमेटी (एचएसी) की बैठक में प्रबंधन और यूनियन के बीच यह समझौता हुआ है। यह जानकारी सामने आते ही कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ गई है। कर्मचारी और कमेटी मेंबरों का कहना है कि क्वार्टर नहीं छोड़ने की स्थिति में प्रतिमाह 20 हजार से 50 हजार रुपये तक का नुकसान होगा। 23 माह तक ग्रेच्युटी की 30 लाख से 50 लाख रुपये तक की राशि नहीं मिलेगी, जिससे ब्याज के रूप में 20 हजार से 50 हजार रुपये तक का अतिरिक्त नुकसान होगा। य...