जमशेदपुर, मई 6 -- टाटा स्टील के अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे रूबरू मासिक कार्यक्रम एमडी ऑनलाइन में सोमवार को कंपनी के प्रदर्शन के साथ उपलब्धियों को बताया गया। प्रश्नोत्तरी सत्र में कलिंगानगर में कैंटीन की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए गए। इसके अलावा कई अन्य सवाल पूछे गए। आरंभ में टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कंपनी के प्रदर्शन और उपलब्धियों को बताया। टीएसके (टाटा स्टील कलिंगानगर) ने अप्रैल में अबतक का सर्वश्रेष्ठ आईएफ स्टील उत्पादन किया। ओएमक्यू (नोवामुंडी) ने अबतक का सर्वश्रेष्ठ डिस्पैच का रिकॉर्ड स्थापित किया। चीन फेरोक्रोम की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि लौह अयस्क की कीमत में भी वृद्धि हुई है। टाटा स्टील सप्लाई मिनरल कनाडा ने अप्रैल 25 में अबतक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया। टीएसएल के वेंडरों ने टीएसएल यूके ...