धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पूर्वी सिंहभूम की गोलमुरी नवादा बस्ती निवासी 44 वर्षीय रंजीत सिंह को बरटांड़ बस स्टैंड के पास शनिवार की देर रात एक ट्रक ने कुचल दिया। उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। रविवार को धनबाद पहुंचीं उनकी पत्नी हरजिंदर कौर ने बताया कि 26 अप्रैल को रंजीत सिंह अपने दोस्त सिंहभूम वर्मा माइंस इंडियन ऑयल डिपो कैरेज कॉलोनी निवासी साकेत वाजपेयी के साथ पुरानी कार खरीदने के लिए धनबाद आए थे। हरजिंदर को पति के दोस्त साकेत ने बताया कि कार देखने के बाद दोनों वापस जमशेदपुर लौटने के लिए रात करीब 11 बजे बरटांड़ बस स्टैंड पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रक संख्या जेएच10बीबी 4083 के चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए सड़क के किनारे खड़े रंजीत सिंह को धक्का मार दिया। आनन-फानन में घायल रंजीत को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन...