जमशेदपुर, मार्च 4 -- टाटानगर से अमृतसर के लिए जलियांवाला बाग एक्सप्रेस तीन महीने बाद सोमवार की रात टाटानगर स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन की सभी बोगियां यात्रियों से खचाखच भरी थीं। बताया जाता है कि स्लीपर से लेकर सेकेंड एसी तक कहीं बोगी में जगह नहीं थी। वहीं, जनरल कोच में तो पांव रखने की भी जगह नहीं थी। मालूम हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने कोहरे की आशंका से टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दिसंबर से ही रद्द कर दिया था। इससे झारखंड के विभिन्न स्टेशनों समेत बिहार उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और पंजाब के यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग पर रेलमंत्री को पत्र भेजा था, लेकिन रेलवे की घोषणा के अनुसार 3 मार्च को पटरी आई। जलियांवाला बाग ट्रेन का फिर से प...