नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Suzlon Energy Share: सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार भले ही गुलजार था लेकिन एनर्जी सेक्टर की कंपनी- सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में बिकवाली थी। शेयर में यह सुस्ती ऐसे समय में आई जब कंपनी ने टाटा पावर के साथ डील को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है।क्या है मामला? दरअसल, सुजलॉन एनर्जी ने गुरुवार को उस रिपोर्ट के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें कहा गया था कि टाटा पावर और सुजलॉन एनर्जी ने 6,000 करोड़ रुपये का डील किया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई ने स्पष्टीकरण मांगा था। सुजलॉन ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी/घटना नहीं है जिसके लिए सेबी के नियम 30 के तहत प्रकटीकरण की आवश्यकता हो। सुजलॉन एनर्जी ने कहा- हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस समय ऐसी कोई जानकारी/घटना नहीं है जिसके लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (स...