जमशेदपुर, मई 17 -- दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव से यात्री दहशत में हैं। यह घटना शुक्रवार को टाटानगर से ट्रेन खुलने के बाद हुई, जिसमें थर्ड एसी कोच की खिड़की का शीशा क्रेक हो गया। ट्रेन के ड्यूटी कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना टाटानगर आरपीएफ को दी। हालांकि, राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला अबतक पकड़ा नहीं गया है। आरपीएफ के जवान सलगाझूरी और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि उसे पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जा सके। जांच के दौरान आरपीएफ ने ग्रामीणों को जागरूक भी किया कि ट्रेनों पर पत्थर न फेंके, क्योंकि इससे यात्री या रेलकर्मी जख्मी हो सकते हैं। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ओडिशा के भद्रक स्टेशन के पास भी राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था। इसके अलावा, टाटानगर, रांची, हावड़ा, बरहमपुर और राउरकेला की वंदे भारत स...