नई दिल्ली, मई 21 -- BMW Industries share: प्रमुख स्टील प्रोसेसिंग कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज के शेयरों में बुधवार, 21 मई को लगभग 12% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर 59.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को टाटा समूह की दिग्गज टाटा स्टील से लगभग 365 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीएमडब्ल्यू आयरन एंड स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ मिलकर उसे हॉट रोल्ड (एचआर) कॉइल को ट्यूब में बदलने के लिए टाटा स्टील से 364.69 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।क्या है डिटेल बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज ने कहा कि ये ऑर्डर 31 अक्टूबर, 2027 तक वैध हैं और हाजीबागन, हावड़ा और जमशेदपुर में कंपनी की सुविधाओं में एग्जिक्यूट किए ...