जमशेदपुर, फरवरी 25 -- जमशेदपुर। टाटानगर सलगझूरी और आसानबनी स्टेशन के बीच रेलवे कई जगह पर ट्रैक्शन तार बदलेगा। चक्रधरपुर मंडल रेलवे टीआरडी विभाग ने ट्रैक्शन तार बदलने के लिए कर्मचारियों की टीम बनाई है। अभी तार बदलने का दिन तय नहीं हुआ है। परिचालन विभाग से ब्लॉक लेकर ट्रैक्शन कर्मचारी तार बदलने का काम शुरू करेंगे। हावड़ा मुंबई मार्ग में ट्रेन परिचालन सामान्य रखने के लिए ट्रैक्शन तार बदलने की योजना बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...