धनबाद, सितम्बर 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा सिजुआ व भेलाटांड़ कोलियरी में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में माता का पट रविवार की संध्या खुला। टाटा स्टील झरिया समूह के जीएम संजय राजोरिया ने पूजा पंडाल‌ का फीता काटकर उदघाटन किया। आयोजन समिति द्वारा जीएम को अंगवस्त्र देकर‌ सम्मानित किया। उन्होने माता‌ के दरबार में मत्था टेक कोलियरी व कोयला कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर टाटा अधिकारी पंकज दास, स्वेता मिश्रा, हिमांशु शेखर, अंशुल कुमार मिश्रा, वरूण बनर्जी, सुब्रतो‌ दास, संजीव ठाकुर, डीबी सिंह, विजय पांडेय, हरीश सिंह, यूनियन प्रतिनिधि संजय सिंह, अवधेश यादव, श्यामल ख्वास, गौतम सिंह, पिंटू झा, अनवर हुसैन, पंचम सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...