धनबाद, सितम्बर 3 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। करम पर्व के अवसर पर मंगलवार को मध्य विद्यालय टाटा सिजुआ 6 नंबर एवं 12 नंबर में करम महोत्सव की धूम रही। टाटा सिजुआ छह नंबर में छात्र-छात्राओं ने करम गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में आनंदी कुमारी, पायल कुमारी, प्रज्ञा कुमारी प्रथम, इंदू कुमारी, खुशी कुमारी, उषा कुमारी द्वितीय तथा मेघा कुमारी और प्रीति कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र रजक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे। वहीं टाटा सिजुआ 12 नंबर मैदान में शक्ति सेना के तत्वावधान में भव्य करम पर्व महोत्सव का आयोजन किया गया। संयोजक सह समाजसेवी दीपक महतो की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन जोगता थाना के एसआई शीतल उरांव और टाटा स्टील फाउंडेशन सिजुआ शाखा के हेड बिपिन सिंह चौधरी ने कि...