धनबाद, मई 31 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा झरिया डिवीजन के सिजुआ कोलियरी में शुक्रवार को डीजीएमएस ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण सह मॉक ड्रिल किया। खान सुरक्षा महानिदेशालय के निर्देशों के तहत अनिल कुमार दास, डीएमएस के जावेद आलम ने टाटा स्टील की सिजुआ कोलियरी में अग्नि क्षेत्र में हानिकारक गैसों के विस्फोट पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान डीजीएमएस अधिकारी ने कोलियरी का औचक निरीक्षण किया एवं तत्काल अधिकारियों को उक्त खदान के खतरे पर मॉक ड्रिल करने को कहा। मौके पर 15 पीट फायर एरिया के 13 सीम में सीओ गैस के विस्फोट के लिए सिजुआ कोलियरी में आपातकालीन तैयारी व प्रतिक्रिया प्रक्रिया की जांच करने के लिए औचक ऑडिट किया। मॉक ड्रिल के दौरान गैस विस्फोट की घटना को ट्रिगर किया गया। डीजीएमएस अधिकारियों, माइंस रेस्क्यू स्टेशन धनसार कोलियरी के जीएम व एजें...