नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, टाटा मोटर्स की दो चर्चित एसयूवी सिएरा (Sierra) और कर्व (Curvv) इन दिनों ऑटो बाजार में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कर्व को कंपनी ने कूप-स्टाइल में पेश किया है। वहीं, टाटा सिएरा 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। दोनों एसयूवी डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में शानदार हैं। हालांकि, फीचर्स के नजरिए से देखें तो सिएरा कई मामलों में कर्व से एक कदम आगे दिखाई देती है। आइए समझते हैं कि दोनों में क्या-क्या अंतर है और किसमें ज्यादा वैल्यू मिलने वाली है।दमदार रोड प्रेजेंस किसकी? टाटा सिएरा में Auto-LED हेडलाइट्स, LED DRLs, LED सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स, 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट-रियर स्किड प्लेट्स, ब्लैक रूफ रेल्स और फ्लश डोर हैंडल्स मिल...