नई दिल्ली, जनवरी 19 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जब नई टाटा सिएरा (Tata Sierra) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया, तो यह साफ हो गया कि कंपनी मिड-साइज SUV सेगमेंट में बड़ा दांव खेलने जा रही है। कर्व (Curvv) से जो काम पूरा नहीं हो पाया, उसे सिएरा (Sierra) से हासिल करने की पूरी कोशिश है। 11.50 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली कीमत और दमदार डिजाइन के चलते सिएरा (Sierra) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ टाटा (Tata Motors) ने ग्राहकों के लिए एक्सटेंडेड वारंटी (Extended Warranty) का विकल्प भी दिया है, ताकि लंबे समय तक गाड़ी रखने वालों को ज्यादा सुकून मिल सके। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीटाटा सिएरा की स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वारंट...