नई दिल्ली, जनवरी 19 -- टाटा मोटर्स की नई-नवेली SUV टाटा सिएरा की डिलीवरी 15 जनवरी से शुरू हो चुकी है। देशभर में ग्राहकों तक गाड़ी पहुंचने लगी है। इसी बीच केरल से इससे जुड़ी एक खास खबर सामने आई है। केरल के परिवहन मंत्री केबी गणेश कुमार राज्य में टाटा सिएरा के पहले ग्राहक बन गए हैं। बता दें कि केरल में सिएरा की पहली डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिएरा पहले ही NATRAX टेस्ट फैसिलिटी में अपनी ताकत और परफॉर्मेंस दिखा चुकी है और अब धीरे-धीरे अलग-अलग राज्यों में इसकी डिलीवरी शुरू हो रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।गोकुलम मोटर्स ने शेयर किया वीडियो डिलीवरी का यह वीडियो राज्य की जानी-मानी टाटा डीलरशिप श्री गोकुलम मोटर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि मंत्री केबी गणेश ...