नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- टाटा मोटर्स की सिएरा SUV की ऑफिशियली लॉन्च की तारीख की पुष्टि हो गई है। दरअसल, कंपनी ने सिएरा का पहला ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। जिसमें इसके 25 नवंबर, 2025 के लॉन्च की पुष्टि हो गई है। इस टीजर में ये घोड़े के साथ दौड़ती दिख रही है। इस लेजेंडरी नाम की वापसी का मतलब है कि टाटा की SUV रेंज में कर्व और हैरियर के बीच एक बिल्कुल नई मिडसाइज SUV आने वाली है। यह SUV इलेक्ट्रिक और ICE दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें ICE वाला मॉडल पहले आएगा। इसका मुकाबला, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट जैसे मॉडल से होगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।फोटोज से इंटीरियर का खुलासा सिएरा के अंदर सबसे खास बात डैशबोर्ड पर तीन कनेक्टेड डिस्प्ले हैं, जो किसी भी टाटा व्हीकल में पहली बार है। इस सेट...