लखनऊ, मई 21 -- -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन की शिष्टाचार भेंट, औद्योगिक विकास पर गहन चर्चा -अयोध्या टेम्पल आर्किटेक्चर म्यूज़ियम और जेवर एयरपोर्ट परियोजनाओं की प्रगति पर महत्वपूर्ण वार्ता -यूपी के साथ और गहरा होगा टाटा संस का औद्योगिक संबंध -उत्तर प्रदेश में एयर इंडिया कर सकती है एमआरओ की स्थापना - टाटा संस ने उत्तर प्रदेश के निवेश-हितैषी माहौल की प्रशंसा, राज्य के साथ सहयोग का दिया भरोसा साझेदारी से प्रदेश में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को मिलेगी नई दिशा लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टाटा समूह की प्रदेश में व्यापक निवेश गतिविधियों की प्रशंसा की है और निवेशकों के लिए बेहतर औद्योगिक माहौल, निरंतर सुधार और सुगम प्रशासन सुनिश्चित करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया। मुख्यमंत्री ने ट...