रामगढ़, अगस्त 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। स्मृति शेष बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को नेमरा में वीवीआईपी, मंत्री, विधायक व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर दो बजे के करीब टाटा समूह के सीईओ व एमडी टीवी नरेंद्रन हेलीकॉप्टर से नेमरा पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर व्यक्तिगत रूप से संवेदनाएं व्यक्त की और गुरुजी के योगदान को याद किया। उन्होंने भावुक होकर कहा कि सोरेन परिवार के साथ पूरे झारखंड के लिए यह बहुत मुश्किल समय है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से हम सदमे व शोक में हैं। एक ऐसे व्यक्ति को खोना जिसे हम बहुत करीब से जानते हैं, राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि हम गुरुजी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका जीवन सेवा, समर्पण और ...