नई दिल्ली, जुलाई 18 -- टाटा संस ने एआई-171 स्मृति और कल्याण ट्रस्ट के गठन की घोषणा की है। यह ट्रस्ट एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-171 के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने से पीड़ितों को समर्पित होगा। ट्रस्ट मृतक आश्रितों, निकट संबंधियों, घायलों और अन्य प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित लोगों को तात्कालिक मदद और निरंतर सहायता प्रदान करने का काम करेगा। टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स मिलकर ट्रस्ट में कुल 500 करोड़ रुपये (दोनों 250-250 करोड़ रुपये) का योगदान देंगे। इस राशि का उपयोग ट्रस्ट के विविध मानवीय उद्देश्यों में किया जाएगा, जिसमें मृतकों के परिजनों को एक करोड़ की अनुग्रह राशि, गंभीर रूप से घायलों के इलाज और अहमदाबाद में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की मरम्मत शामिल है, जो हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ था। ट्रस्ट का संचालन पांच सदस्यीय बोर्ड ऑफ ...