जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- टाटा वर्कर्स यूनियन में कई बैठकों के बाद मंगलवार को संविधान संशोधन को मंजूरी दे दी गई। सर्वसम्मति से सभी बदलावों को पास कर दिया गया। संविधान संशोधन की पुष्टि के लिए यूनियन की कमेटी मीटिंग माइकल जॉन ऑडिटोरियम में हुई। सबसे पहले अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि पिछली दो बैठकों में जो सुझाव आए थे, हमने उन्हें संविधान संशोधन की प्रक्रिया में शामिल कर लिया है। अब कमेटी मेंबरों की संख्या 214 से घटकर 160 होगी। इस तरह से यूनियन के 54 कमेटी मेंबर कम हो जाएंगे। अब 50 सदस्यों पर एक निर्वाचन क्षेत्र होगा। महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने सदन को बदलावों की जानकारी दी, जिसके बाद सदन ने प्रस्तावित संशोधन को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इस माह यूनियन की वार्षिक आमसभा होगी, जिसमें इन प्रस्तावों को अंतिम रूप से मंजूरी दी जाएगी। फिर ट्...