जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- श्रीश्री जी टाउन सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी की ओर से रविवार को रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में टाटा वर्कर्स यूनियन कैंसर रेस्ट हाउस में मरीजों के बीच वाटर बोतल और फल का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदरारामम और सम्मानित अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी और विजय खां उपस्थित थे। रामम ने दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस तरह के आयोजन की प्रशंसा की और साथ ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने भी कैंसर मरीजों के लिए हर तरह के मदद का भरोसा दिया। इस दौरान टाटा स्टील एस्टेट विभाग के मैनेजर प्रहर रॉय, टाटा वर्कर्स यूनियन के कोषाध्यक्ष आमोद दुबे, उपा...