जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों के बीच कार्रवाई का डर बढ़ गया है। पंचिंग और अन्य मामलों में पहले ही कार्रवाई झेल चुके लगभग 12 कमेटी मेंबरों के बाद अब करीब 30 कमेटी मेंबर भी जांच के दायरे में हैं। सूत्रों के अनुसार, इन 30 कमेटी मेंबरों के खिलाफ प्रबंधन द्वारा आंतरिक जांच कराई जा रही है। इन पर आरोप है कि वे ड्यूटी के दौरान कंपनी से बाहर निकले थे। प्रबंधन उनके पंचिंग रिकॉर्ड की जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे कब आए और कब निकले, और क्या किसी ने फर्जी पंचिंग की है। सूत्रों ने बताया कि इनमें 1 कमेटी मेंबर को छोड़कर बाकी सभी विपक्ष के हैं। कमेटी मेंबरों का कहना है कि यूनियन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...