जमशेदपुर, मई 9 -- टाटा वर्कर्स यूनियन में कमेटी मेंबरों या पूर्व कमेटी मेंबरों को चार्जशीट थमाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इससे यूनियन के नेतृत्व पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रबंधन ने बुधवार को टीएमएच से टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर मनोज कुमार को चार्जशीट थमा दिया है। प्रबंधन ने मनोज कुमार से अगले 48 घंटे में जवाब मांगा है। सूत्रों के अनुसार, मनोज कुमार पर कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि मनोज ड्यूटी के दौरान कार्यस्थल पर दूसरा कारोबार करते थे। इस शिकायत के आधार पर पिछले दिनों टीएमएच के स्टीवर्ड सेक्शन में कंपनी के विजिलेंस विभाग ने छापामारी कर नर्सिंग स्टाफ और कुछ कर्मचारियों से पूछताछ भी की थी। पूछताछ के बाद बुधवार को प्रबंधन ने मनोज को चार्जशीट थमाई, जो मेडिकल सर्विसेस की महाप्रबंधक क...