जमशेदपुर, मई 7 -- टाटा वर्कर्स यूनियन के सेफ्टी एवं फायर ब्रिगेड से कमेटी मेंबर तथा जेडीसी चेयरमैन शहनवाज खान ने मंगलवार को अपने दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव सतीश कुमार सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह को सौंपा। इस्तीफे में शहनवाज खान ने कारण बताया कि उन्हें प्रबंधन और यूनियन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है, जिससे कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दे अब तक लंबित हैं। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में वे अपने पदों पर बने रहकर कोई सार्थक कार्य नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वे त्यागपत्र दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यूनियन चुनाव के दौरान उन्होंने एनएस ग्रेड के करीब 60 कर्मचारियों को ब्लॉक-2 यानी एनएस ग्रेड-4 में प्रोमोशन दिलाने का वादा किया था। 15 महीने बीतने के बावजूद इस दिशा ...