जमशेदपुर, अक्टूबर 19 -- टाटा वर्कर्स यूनियन की फाइनेंस कमेटी की बैठक में शुक्रवार को एजुकेशन लोन पर सवाल उठाए जाने के बाद यूनियन के 25 कर्मचारियों ने अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बयां की। टाटा वर्कर्स यूनियन के 25 कर्मचारियों ने हस्ताक्षरित पत्र यूनियन में अपने कम वेतन और पेंशन नहीं होने की गुहार लगाई है। कहा गया कि उनका वेतन टाटा स्टील में नए बहाल होने वाले कर्मचारियों की तुलना में बेहद कम है। जबकि पहले कभी ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों के इंट्री ग्रेड के बराबर हुआ करता था। आज 25-30 साल काम करने के बाद भी वेतन एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के शुरुआती वेतन के बराबर नहीं है। यही नहीं, उनका डीए भी कई सालों से 2 रुपये प्रति प्वाइंट है, जो काफी कम है। एनएस ग्रेड को 3 रुपये प्रति प्वाइंट मिलता है। पेंशन की सुविधा नहीं है। यही...