जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- जमशेदपुर संवाददाता टाटा वर्कर्स यूनियन की वार्षिक आमसभा (एजीएम) की तिथि की घोषणा गुरुवार को कर दी गई। महामंत्री सतीश कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी नोटिस के मुताबिक एजीएम 13 दिसंबर को होगी। यह एजीएम कंपनी परिसर स्थित वर्क्स जनरल ऑफिस लॉन में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी। इस एजीएम को बेहद अहम माना जा रहा है। नोटिस के अनुसार एजेंडा के पहले बिंदु में मृत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। इसके बाद एजीएम में कमेटी मेंबर्स द्वारा संशोधित संविधान के प्रस्ताव तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित एकाउंट पेश किए जाएंगे। कर्मचारियों की जानकारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संशोधित संविधान एवं अंकेक्षित एकाउंट की प्रति 6 से 11 दिसंबर तक यूनियन कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान उपलब्ध रहेगी, जहां सदस्य इसे देख सकें...