जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों को ड्यूटी के दौरान दो घंटे की रिलीज मिल सकती है। इसके लिए प्रबंधन के साथ यूनियन ने कवायद शुरू कर दी है। कमेटी मेंबर कर्मचारियों के प्रतिनिधि होते हैं और कर्मचारियों के हितों के प्रति सीधे तौर पर जिम्मेदार होते हैं। इस जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए 1956 में प्रबंधन और यूनियन के बीच ज्वाइंट कंसल्टेशन अवधारणा के तहत एक समझौता हुआ था। इसमें कमेटी मेंबरों को प्रतिदिन ड्यूटी के दौरान दो घंटे की रिलीज देने का प्रावधान था। हाल के वर्षों में कर्मचारियों का काम छोड़कर कंपनी से बाहर जाने पर दर्जन भर से अधिक कमेटी मेंबरों के खिलाफ प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू की। इससे कमेटी मेंबरों में भय व्याप्त हो गया और उन्होंने यूनियन नेतृत्व पर दबाव डालना शुरू कर दिया कि वे कर्मचारियों का काम कैसे करेंगे...