जमशेदपुर, जनवरी 28 -- मानगो के उलीडीह शंकोसाई निवासी जिरमाना बाखला (60) की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना रविवार को रांची-टाटा हाइवे पर दशम फॉल थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि जिरमाना स्कॉर्पियों से परिजनों के साथ गुमला स्थित चैनपुर गांव गई थी। रविवार शाम उलीडीह लौटने के दौरान स्कॉर्पियों सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दशम फॉल थाना की पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने जिरमाना को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार सवार दो अन्य जख्मी को स्थिति गंभीर होने के कारण टीएमएच भेज दिया गया। दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जिरमाना बाखला का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियों और ट्रक को जब्त कर पुलिस ने दशम फॉल में दुर्घटना से मौत समेत मोटर वाहन एक्...