आदित्यपुर, सितम्बर 28 -- चांडिल, संवाददाता। टाटा-रांची हाइवे (एनएच-33) पर 24 घंटे से अधिक समय से जाम लगा रहा, जिससे यात्री परेशान रहे। पिछले दो दिनों से लगभग छह किलोमीटर तक लंबी कतार में सैकड़ों वाहन और हजारों लोग फंसे रहे। जाम में यात्री, वीआईपी, एम्बुलेंस और स्कूली बसें भी फंसी रही। चांडिल गोलचक्कर के पास शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर शनिवार की शाम लगभग 7 बजे तक जाम लगा रहा। जाम हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश के कारण सड़क पर गड्ढे और जर्जर हिस्से बन गए हैं। जरियाडीह से नारगाडीह तक करीब छह किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। टाटा-चांडिल गोलचक्कर के पास सड़क निर्माणाधीन है, जहां प्रतिदिन जाम लग रहा है। सड़क के जर्जर होने और गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा हो गया है। जाम लगने से एनएचएआई के खिलाफ लोगों में ...