आदित्यपुर, सितम्बर 27 -- चांडिल। टाटा-रांची हाइवे(एनएच 33) पर पिछले 18 घंटों से जाम है। जिस कारण सात किमी लंबा जाम से यात्री करीब 18 घंटे तक हलकान है। जाम में यात्री, वीआईपी के अलावे सायरन बजाते एम्बुलेंस और स्कूली बसें फंसी हुई है। चांडिल गोलचक्कर के पास शुक्रवार की शाम 6 बजे से लेकर शनिवार की दोपहर 12 बजे तक जाम लगी हुई है। जिससे यात्री त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे है।हालांकि पुलिस जाम हटाने की कोशिश कर रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण चांडिल गोलचक्कर के पास सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए है। जाम के कारण जरियाडीह से नारगाडीह तक करीब सात किमी तक वाहनों की कतार लगी रही। इस जाम में यात्री बस और एम्बुलेंस भी फंसी रहीं और मरीजों की सांसें अटकी रहीं। कई वाहन चांडिल-कांड्रा सड़क से होकर टाटा-चांडिल गोलचक्कर के पास सड़क निर्माणाधीन है, जहां प्रत...