आदित्यपुर, अगस्त 23 -- चांडिल। सड़क पर लगी जाम ने चांडिल और टाटा के बीच फासला को बढ़ा दिया है। चांडिल गोलचक्कर के पास रांची टाटा हाइवे पर सुबह 11 बजे से जाम लगी हुई है। जिस कारण करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। जाम की वजह से चांडिल से टाटा तक 25 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब ढाई से तीन घंटे लग रही है। जाम में स्कूली बस और एम्बुलेंस भी फंसा रहा। जाम से जहां स्कूली बच्चों को दिक्कत हुई वहीं, मरीजों की सांसे अटकी रही। पुलिस बल जाम को हटाने में जुटी हुई थी। बता दें कि शुक्रवार को शाम से चांडिल गोलचक्कर के पास रांची-टाटा हाइवे पर जाम लगी हुई है। बार-बार हाइवे पर जाम लगने के कारण लोगों में एनएचआई के खिलाफ नाराजगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...