जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- टाटा-रांची हाइवे पर चांडिल थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास रविवार को सड़क दुर्घटना हो गई। कोलकाता से रांची जा रही एक स्कॉर्पियो की सामने से आ रही पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो सड़क पर पलट गई, हालांकि उसमें सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए और बड़ी अनहोनी टल गई। वहीं, पिकअप वैन का चालक सौरव इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार सभी लोग गोड्डा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। टक्कर के बाद पिकअप का चालक वैन में ही फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी, जिससे यह दुर्घटना ह...