आदित्यपुर, अगस्त 25 -- चांडिल, संवाददाता। टाटा-रांची हाइवे पर चांडिल गोलचक्कर के पास रविवार को दूसरे दिन भी जाम लगा रहा। शाम करीब चार बजे से लेकर देर रात तक सड़क पर रुक-रुककर जाम लगता रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग रही। इससे यात्री परेशान रहे। रात्रि करीब 10 बजे तक हाइवे पर वाहन रेंगते रहे। इस जाम में एम्बुलेंस भी फंसी रही। प्रायः हर दिन लगने वाले जाम से आमलोग त्रस्त हो रहे हैं, वहीं आवश्यक सेवाओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। जिम्मेदारों की बेरुखी से लोगों में काफी नाराजगी है। समाजसेवी खगेन महतो ने कहा कि एनएचएआई की लापवाही के कारण चांडिल गोलचक्कर के पास टाटा-रांची हाइवे पर जाम लग रहा है। चांडिल गोलचक्कर के पास सड़क निर्माणाधीन है, वहां प्रतिदिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। लेकिन, पाटा टोल प्लाजा द्वारा टोल टैक्स वसूला जा रहा है। टोल ट...