आदित्यपुर, अक्टूबर 14 -- चांडिल, संवाददाता। टाटा-रांची हाइवे स्थित चांडिल गोलचक्कर के पास लोगों को सड़क जाम से निजात नहीं मिल रहा है। सोमवार को भी चांडिल गोलचक्कर के पास काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण वाहन रेंगते रहे, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा एनएचएआई को निर्देश देने के बावजूद टाटा-रांची हाइवे स्थित चांडिल गोलचक्कर के पास लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। वहीं, चांडिल गोलचक्कर के पास जर्जर सड़क के कारण उड़ रही धूल से भी यात्री परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...