आदित्यपुर, नवम्बर 16 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची हाइवे(एनएच-33) पर हुमीद के पास चक्का फटने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है। चक्का फटने के बाद कार सड़क पर दो बार पलट गयी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग पहुंचे तो कार सवार वहां पर नहीं थे। थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा ने बताया कि कार जमशेदपुर की है। कार सवार की कोई जानकारी नहीं मिल रही है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...