नई दिल्ली, अगस्त 2 -- Tata Power vs Adani Power: पावर सेक्टर की दो बड़ी कंपनियां- टाटा पावर और अडानी पावर ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीते शुक्रवार को जारी तिमाही नतीजे में दोनों कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब सोमवार को अडानी पावर और टाटा पावर के शेयर फोकस में रहेंगे। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि दोनों कंपनियों के शेयर में किस पर दांव लगाना सही है।आपको कौन सा शेयर खरीदना चाहिए? जून तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद कौन सा शेयर खरीदना चाहिए, इस पर मिंट से एसएमसी ग्लोबल की सीमा श्रीवास्तव ने कहा- लॉन्ग टर्म के आउटलुक से अडानी पावर अपनी हाई डेवलपमेंट कैपिसिटी और लगभग 10-15 के कम पी/ई रेश्यो के कारण ज्यादा आकर्षक प्रतीत होता है। वहीं, टाटा पावर का पूर्व पी/ई रेश्यो 0.4-4.5% है।शेयर का ये है हाल सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन या...