नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Tata Motors CV Listing: टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयर एनएसई पर Rs.335 प्रति शेयर और बीएसई पर Rs.330.25 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयर लिस्टिंग, टाटा मोटर्स के डिमर्जर के बाद हुई है, जो 1 अक्टूबर से प्रभावी हुआ है। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयर एनएसई पर Rs.335 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके Rs.260.75 प्रति शेयर के निहित मूल्य से 28.48% अधिक है। बीएसई पर, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयर Rs.330.25 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके पूर्व मूल्य Rs.261.90 प्रति शेयर से 26.09% अधिक है। Rs.2 फेस वैल्यू वाले 368 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों को 'टी' सिक्योरिटीज ग्रुप में टिकर सिंबल 'टीएमसीवीएल' के तहत ट्रेडिंग के लिए स्वीकार किया गया। बीएसई की एक सूचना के अनुसार, सुचारू मूल्य नि...