जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के सौजन्य से शनिवार को वॉकथॉन आयोजित किया गया। शनिवार सुबह सवा छह बजे टाटा मोटर्स अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के पास प्लांट हेड सुनील तिवारी ने बैलून उड़ाकर वर्ल्ड हार्ट कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. एसएल श्रीवास्तव, डॉ. अरुणिमा वर्मा, ईआर हेड सौमिक राय, अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी, नर्स, स्कूली बच्चे, कॉलोनीवासी व यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे। खुद को 45 मिनट दीजिए : सुनील तिवारी वर्ल्ड हार्ट डे को लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल में वॉकथॉन समाप्ति के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्लांट हेड सुनील तिवारी ने मजाकिया लहजे में कहा कि इतना चलने के बाद भी किसी को ए...