जमशेदपुर, जुलाई 29 -- जिले में डेंगू के आशंकित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को टाटा मोटर्स क्षेत्र से डेंगू के 12 संभावित मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इससे पहले 10 अन्य सैंपल पहले ही भेजे जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में अबतक डेंगू के कुल 14 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। लगातार सामने आ रहे संभावित मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा सतर्क है और निगरानी बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...