नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- जब शेयर मार्केट की रफ्तार आज सुस्त थी तो प्रीकोल के शेयर उछल रहे थे। इस शेयर में बुधवार को 6% से अधिक की तेज बढ़ोतरी देखी गई, जिससे यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस स्मॉल कैप के स्टॉक ने बीएसई पर 6.14% बढ़कर 670 रुपये की नई ऊंचाई छू ली है, जिसमें निवेशकों की मजबूत खरीदारी नजर आई। ट्रेडिंग वॉल्यूम का समर्थन शेयर के मूल्य में बढ़ोतरी को बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम ने सहयोग दिया है। 19 नवंबर को लगभग 19 लाख प्रीकोल शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जबकि पिछले एक सप्ताह की औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 11 लाख थी। Pricol के शेयर ने एक माह में 23% और तीन माह में 43% की बढ़त दी है। पिछले छह महीनों में 50% की रैली रही है, जबकि वर्ष की शुरुआत से अब तक 19% की तेजी आई है। तीन वर्षों में शेयर ने 270% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और पांच ...