जमशेदपुर, जनवरी 5 -- टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर 14 के क्वार्टर नंबर एल 4/7 निवासी मनोज सिन्हा के घर रविवार को चोरी हो गई। घटना के वक्त मनोज हुडको डैम में पिकनिक के लिए गए थे। शाम को लौटने के बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। चोर क्वार्टर के पीछे से घुसे और दरवाजा तोड़कर घटना को अंजाम दिया। मनोज टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के मेंबर है। मनोज ने बताया कि चोरों ने घर पर रखे 60 हजार नकद समेत गहनों की चोरी की है, जिसकी कीमत लगभग दो लाख है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...