जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझौता यूं तो अप्रैल 2026 से लंबित होगा, लेकिन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने अभी से इसको लेकर रायशुमारी शुरू कर दी है। यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कर्मचारियों से सुझाव लेने की योजना बनाई है, ताकि बेहतर वेज रिवीजन समझौता के लिए निचले स्तर से फीडबैक मिल सके। उन्होंने इसके लिए यूनियन के कमेटी मेंबरों को अपने डिपार्टमेंट और सेक्शन के कर्मचारियों से बात करने के लिए कहा है। कर्मचारियों से यह जानने का प्रयास होगा कि इस बार वेज रिवीजन में क्या होना चाहिए, वे क्या चाहते हैं, किस मद में कितनी वृद्धि होनी चाहिए। यूनियन पदाधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार के विभागों एवं सेक्शन के कमेटी मेंबरों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। कर्मचारियों से सुझाव मिलने के बाद उसे यूनियन पदाधिकार...