जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नाम को कानूनी वैधता देने के मामले की जांच उपश्रमायुक्त अरविंद कुमार करेंगे। उल्लेखनीय है कि गुरमीत सिंह तोते के टाटा मोटर्स से सेवानिवृत्त होने के कारण यूनियन का अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था। इसके बाद यूनियन की कार्यकारिणी समिति ने शशि भूषण प्रसाद को नया अध्यक्ष चुना है। यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने उनके निर्वाचन को कानूनी वैधता देने के लिए ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार को आवेदन दिया है। उन्होंने अध्यक्ष का नाम रजिस्टर बी में दर्ज करने का आग्रह किया है। ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार ने इसकी जांच पड़ताल के लिए उपश्रमायुक्त अरविंद कुमार को जिम्मेदारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...