जमशेदपुर, मई 4 -- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद शनिवार को टाटा मोटर्स के इंजन डिवीजन के कर्मचारियों के बीच पहुंचे, जहां कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, एचएस सैनी और बीके शर्मा भी उपस्थित थे। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए शशि भूषण प्रसाद सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और सेफ्टी, क्वालिटी तथा उत्पादकता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि कभी मैं भी इंजन डिवीजन में काम करता था। मुझे अध्यक्ष पद के लायक समझा गया, इसके लिए मैं पूरी यूनियन तथा आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांत ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उत्तम गुहा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...