जमशेदपुर, मई 22 -- टाटा मोटर्स में कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज करने के लिए नया आरएफआईडी सिस्टम ट्रायल के रूप में लागू कर दिया गया है। यह व्यवस्था मंगलवार से शुरू की गई है। सभी विभागों में इसके लिए आवश्यक उपकरण लगाए गए हैं। कर्मचारियों के अनुसार, पहले उन्हें अपने गेटपास को मशीन में स्वैप कर हाजिरी दर्ज करनी पड़ती थी। एक बार आने के समय और एक बार जाने के समय। लेकिन अब इस प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। नये आरएफआईडी सिस्टम में गेटपास को मशीन के सामने ले जाने मात्र से उपस्थिति अपने आप दर्ज हो जाएगी। मशीन गेटपास को स्वतः सेंस कर लेगी, जिससे पंचिंग की आवश्यकता नहीं रह गई है। हालांकि, कर्मचारियों का कहना है कि अभी कई विभागों में यह सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसे दुरुस्त करने का कार्य जारी है। प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि ट्रायल सफल ह...