जमशेदपुर, सितम्बर 17 -- विश्वकर्मा पूजा से एक दिन पहले टाटा मोटर्स के विभिन्न डिवीजनों में पूजा की गई। बुधवार को विश्वकर्मा पूजा का अवकाश है। इसलिए एक दिन पूर्व कंपनी के अंदर विभिन्न डिवीजनों में कर्मचारियों द्वारा विश्वकर्मा पूजा की गई। डिवीजनवार कर्मचारियों ने अपने आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा भगवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा खुशहाली की कामना की। कर्मचारियों के साथ वहां के संबंधित डिवीजनों के अधिकारी व यूनियन नेता मौजूद रहे। विभिन्न डिवीजनों के यूनियन कार्यालयों में आयोजित पूजा में यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह एवं अन्य पूजा में शरीक हुए। यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री ने सबसे पहले एक्सल डिवीजन में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां के बाद दोनों विभिन्न डिवीजनों में आयोजित पूजा में शामिल ह...